नई दिल्ली, जनवरी 28 -- राजस्थान भाजपा ने 11 जिलों में अध्यक्ष चुन लिए। इनमें से एक में महिला को अध्यक्ष चुना गया है। इससे पहले 25 जनवरी को पांच जिला संगठनों में जिला अध्यक्ष चुने गए थे। इनमें भी एक महिला को अध्यक्ष चुना गया था। पार्टी ने अब तक कुल 16 जिला संगठनों में अध्यक्ष चुन लिए हैं। पार्टी का प्रयास है कि कम से कम पांच से सात जिलों में महिलाओं को अध्यक्ष चुना जाए। जिला अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सोमवार को जोधपुर में रहे, वहीं कई मंत्री अलग-अलग जिलों में गए। मंगलवार को भी विभिन्न जिलों में अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया जारी रहेगी। हनुमानगढ़: यहां सर्वसम्मति से भाजपा का जिलाध्यक्ष संगरिया निवासी एडवोकेट प्रमोद डेलू को चुना गया। प्रमोद पर किसी गुट की छाप नहीं है। आरएसएस पृष्ठभूमि से जुड़े हुए ...