हाथरस, दिसम्बर 25 -- सादाबाद संवाददाता। सादाबाद न्यायालय परिसर में राजस्थान की न्यायपालिका के प्रतिष्ठित संगठन राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव सोगरवाल के सादाबाद आगमन पर तहसील एवं न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा गरिमामय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। अधिवक्ताओं ने इसे सादाबाद क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र से जुड़े एक वरिष्ठ अधिवक्ता का राजस्थान में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होना पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान और गर्व का विषय है। सादाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पराशर के नेतृत्व में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष को प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता अनिल दीक्षित सहित अन्य अधिवक्ताओं ने फूल-मालाएं ...