जयपुर, अगस्त 28 -- राजस्थान हाईकोर्ट ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 को रद्द कर दिया है। इस भर्ती में 859 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक कांड के खुलासे के बाद कई ट्रेनी एसआई गिरफ्तार किए गए थे। जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने 14 अगस्त को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था और अब भर्ती को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। करीब एक साल पहले, 13 अगस्त को भर्ती रद्द करने की मांग वाली याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर की गई थीं। * सरकार ने कोर्ट में कहा था कि भर्ती में केवल 68 अभ्यर्थियों की मिलीभगत सामने आई है। * इनमें 54 ट्रेनी एसआई, 6 चयनित उम्मीदवार और 8 फरार अभ्यर्थी शामिल थे। * सरकार का तर्क था कि पूरे चयन को रद्द करने की बजाय गुनाहगारों की पहचान कर कार्रवाई की जा सकती है। चयनित अभ्यर्थियों ने भी भर्ती रद्द करन...