नई दिल्ली, जुलाई 22 -- राजस्थान हाईकोर्ट को एक महत्वपूर्ण विस्तार मिला है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर 7 नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार न्यायाधीशों की संख्या 40 के पार पहुंच गई है। अब हाईकोर्ट में कुल 43 जज कार्यरत हो गए हैं, जबकि स्वीकृत पद 50 हैं। नई नियुक्तियों में 6 अधिवक्ता वकील कोटे से और 1 न्यायिक अधिकारी शामिल हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप तनेजा को राजस्थान हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बलजिंदर सिंह संधू, बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित, रवि चिरानिया और अनुरूप सिंघी को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। न्यायिक सेवा से संगीता शर्मा को भी हाईकोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश ...