जयपुर, दिसम्बर 11 -- जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट को लगातार चौथे दिन गुरुवार सुबह फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद कोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 11 बजे रजिस्ट्रार (CPC) को ईमेल के जरिए धमकी भेजी गई। सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट किया गया और पूरे परिसर को खाली कराया गया। इसके चलते आज होने वाली सभी सुनवाई स्थगित कर दी गई। हालांकि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रखे गए। धमकी मिलने से पहले ही हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, क्योंकि गुरुवार को बार एसोसिएशन का चुनाव होना था। सुबह 6 बजे से ही डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन स्क्वायड को कोर्ट कैंपस में तैनात कर दिया गया था। मतदान सुबह 8 बजे शुरू होना था, इसलिए उससे पहले पूरे परिसर, मतदान केंद्र और आसपास के क्षेत्रों की सघन तला...