जयपुर, जनवरी 4 -- राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने 5 जनवरी को न्यायिक कामकाज का बहिष्कार करने का फैसला किया है। रविवार को हुई बैठक में वकीलों ने सर्वसम्मति से तय किया कि वे 5 जनवरी को काम नहीं करेंगे। बार संघ का कहना है कि हाईकोर्ट प्रशासन ने उनसे बिना सलाह लिए यह फैसला सुनाया है। साथ ही वकीलों ने नाइट कोर्ट (रात्रिकालीन अदालत) के प्रस्ताव को भी अव्यावहारिक बताया है क्योंकि इससे सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं जैसी समस्याएं पैदा होंगी।दो शनिवार वर्किंग डे का विरोध राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर बताया है कि दो शनिवार को काम का दिन (कार्य दिवस) बनाए जाने के फैसले के विरोध में वकील 5 जनवरी को कामकाज नहीं करेंगे। रविवार को हुई एक बैठक में सभी ने मिलकर यह फैसला लिया कि वे स्वेच्छा से न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे। वकीलों क...