नई दिल्ली, जनवरी 30 -- राजस्थान में ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करवाने वाले पौरव कालेर ने 2022 में हुई हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा में भी कई अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ से नकल करवाई थी। उसके इस खुलासे के बाद एसओजी ने नकल कर परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को चिह्नित किया है। इनमें से 9 आरोपियों को एसओजी ने अलग-अलग जिलों में तैनात कनिष्ठ सहायक-एलडीसी को दबोच लिया है। अब इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। नकल कर पास हुए बाकि अभ्यर्थियों को लेकर भी एसओजी पड़ताल में जुटी है। एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि बीकानेर के भीनासर निवासी द्रौपदी सिहाग, श्रीगंगानगर के चक-5, पीएडी-बी निवासी सुनीता, बीकानेर के नाथूसर बास निवासी उमेश तंवर, हनुमानगढ़ के कोहला गांव निवासी सुमन भूखर, नागौर के खजवाना निवासी सुरेश, बीकानेर के केसर देस...