बांका, जनवरी 16 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। राजस्थान के जयपुर बजाज नगर से एक सेठ के घर से 52 लाख 50 हजार रुपए चोरी कर भागे चोर मंटू कुमार ठाकुर उर्फ सनोज को राजस्थान पुलिस ने बेलहर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के देवनडीह गांव के निवासी राजेंद्र ठाकुर के पुत्र मंटू कुमार ठाकुर उर्फ सनोज को पुलिस ने बुधवार की रात बेलहर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोर के घर से चोरी के सारे रुपए बरामद कर लिया। गुरुवार को गिरफ्तार चोर मंटू कुमार ठाकुर उर्फ सनोज को बांका न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर राजस्थान पुलिस अपने साथ ले गई। राजस्थान जयपुर के बजाज नगर थाना के हेड कांस्टेबल शंकर लाल ने बताया कि उक्त चोर मंटू कुमार ठाकुर उर्फ सनोज बहुत दिनों से बजाज नगर जयपुर के कपड़ा व्यवसाई सेठ निखिल फतेहपुरिया...