जयपुर, मई 10 -- भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव ने राजस्थान के कई जिलों में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों के बीच भारतीय सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल रखा है और सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार और रेलवे प्रशासन ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं।ट्रेन सेवाएं प्रभावित, 20 से अधिक ट्रेनें रद्द उत्तर-पश्चिम रेलवे और पश्चिमी रेलवे ने राजस्थान और पंजाब से गुजरने वाली करीब दो दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और मथुरा से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। रेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोका या डायवर्ट भी किया है।पाली में 36 निजी अस्पताल प्रशासन के अधीन राजस्थान सरक...