हरिद्वार, अप्रैल 22 -- माता सावित्रीबाई फूले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन संस्था ने मंगलवार को कोटपुतली राजस्थान से 101 दिनों की यात्रा पर हरिद्वार पहुंचे 13 वर्षीय हिमांशु सैनी और नरेंद्र गोठवाल नारायणपुर अलवर राजस्थान का स्वागत किया। 14 अप्रैल को डॉ. बीआर आंबेडकर जयंती पर आरंभ हुई इस यात्रा का उद्देश्य गोवंश को राष्ट्र माता का दर्जा और सनातन धर्म के प्रति जागरूकता फैलाना है। हिमांशु सैनी बीते साल राजस्थान से केदारनाथ स्केटिंग के जरिए 1200 किलोमीटर का सफर तय कर चुके है। अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, बालाजी, खाटूश्याम आदि जगहों पर स्केटिंग के जरिए यात्रा कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...