रांची, जून 21 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। राजस्थान के जयपुर में आयोजित 34वां राष्ट्रीय सीनियर वुशु प्रतियोगिता में खलारी- कोयलांचल के खिलाड़ी शिवम उरांव ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर खलारी स्टेशन पहुंचने पर शिवम उरांव का स्वागत किया गया। शिवम उरांव के साथ-साथ उनके साथ गए टीम के अन्य सदस्यों का भी स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित कोच राजीव अहमद ने बताया कि वुशु प्रतियोगिता में कोयलांचल के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाड़ियों के द्वारा हर प्रतियोगिता में बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है। यह राज्य और क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि साबित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...