जयपुर, दिसम्बर 17 -- यात्रियो की सुविधा को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान में भगत की कोठी से महाराष्ट्र के मुम्बई सेंट्रल स्टेशन के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो हर बुधवार को मुंबई सेंट्रल से रवाना होकर गुरुवार शाम को भगत की कोठी पहुंच रही है। वहीं वापसी में यह ट्रेन शुक्रवार को भगत की कोठी से चलकर शनिवार सुबह मुंबई सेंट्रल पहुंचती है। इस ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे की तरफ से यात्रियो की सुविधा हेतु इस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 3 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 4 थर्ड एसी इकोनॉमी, 1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बे हैं।जानें कब निकल रही और कब पह...