आरा, मार्च 18 -- -कोइलवर-छपरा फोरलेन पर बबुरा चौक के पास डीसीएम वाहन से बरामद हुई शराब बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के कोईलवर-छपरा फोरलेन पर सोमवार की देर शाम पटना के उत्पाद विभाग की सीआईडी टीम ने एक डीसीएम मालवाहक वाहन से सैकड़ों पेटी विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वाहन चालक राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिले के रत्नासर गांव निवासी मुड़ा राम का पुत्र किशन राम बेनवाला है। पुलिस ने इस वाहन के अंदर बने तहखाने से 750 एमएल की 83 पेटी और 350 एमएल की 57 पेटी यानी कुल 140 पेटी शराब बरामद की है । गिरफ्तार चालक ने बताया कि उक्त बरामद शराब की डिलेवरी पटना में देनी थी। इसका लोकेशन प्राप्त हुआ था। उत्पाद विभाग के सीआईडी में कार्यरत रवि कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पकड़े गये वाहन स...