नई दिल्ली, मई 21 -- राजस्थान के दौसा से दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 'डॉक्टर डेथ' यूपी के अलीगढ़ का निवासी है। गांव पुरैनी अलीगढ़ यूपी निवासी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा उर्फ डॉक्टर डेथ अब तक सैकड़ों लोगों की हत्याकर चुका है। उसने 1995 से 2004 के बीच अपने गैंग के साथ मिलकर अनगिनत हत्याओं को अंजाम दिया। ज्यादातर लाशों को कासगंज के हजारा नहर में लाकर मगरमच्छों को खिला देता था। अब इस हाजारा नहर भी जांच के दायरे में आ गई है। दौसा राजस्थान के आश्रम में साधु बनकर रह रहा सीरियल किलर डॉक्टर डेथ देवेंद्र शर्मा किडनी रैकेट चलाते हुए टैक्सी चालकों की हत्या कर कासगंज की हजारा नहर में लाशों को फेंक देता था। कासगंज की यह हजारा नहर सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा के गृह क्षेत्र छर्रा अलीगढ़ से काफी पास पड़ती है। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सीरियल किलर डॉक्टर डेथ ...