नई दिल्ली, जुलाई 19 -- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के अपग्रेडेशन के चलते 20 से 29 जुलाई तक उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से राजस्थान और दिल्ली के बीच चलने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। इस दौरान कुल 27 ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, 8 ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित होंगी और 22 ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है। सबसे ज्यादा असर जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और बाड़मेर रूट पर पड़ा है। सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि बसों से सफर करने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। राजस्थान रोडवेज की बस सेवाएं पहले की तरह नियमित रहेंगी, जिससे यात्रियों को दिल्ली जाने का विकल्प बना रहेगा। डबल डेकर भी 8 दिन तक बंद रोजाना हजारों यात्रियों को दिल्ली पहुंचाने वाली जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर एक्सप्रेस (12985/86...