मिर्जापुर, नवम्बर 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता । राजस्थान से तीन श्रमिकों का शव शनिवार को उनके घर चुनार पहुंचते ही कोहराम मच गया। शव देख उनके परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। तीनों श्रमिक चुनार के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। एक साथ तीनों राजस्थान के ब्यावर जिले में स्थित अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में काम करते थे। शुक्रवार को फैक्ट्री में अचानक बायलर फटने से उबलता हुआ गर्म पदार्थ तीनों श्रमिकों पर गिर गया था। जिससे झुलसकर उनकी मौत हो गई थी। गोविंद मौर्या और अजय कुमार के शव का चुनार के मेड़िया घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मृत श्रमिक 36 वर्षीय गोविंद मौर्या पुत्र राजेंद्र मौर्या चुनार के चेरा के पुरा, 21 वर्षीय अजय कुमार पुत्र वंश नारायण जमुईऔर 25 वर्षीय पप्पू कुमार पुत्र स्व. दुर्गा प्रसाद भौरहीं गांव के निवासी हैं। मृत गोविंद मौर्या लग...