गुरुग्राम, अप्रैल 26 -- गुरुग्राम पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद आखिरकार उसके सरगना को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। आरोपी की गिरफ्तारी राजस्थान के अलवर शहर से हुई। पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी विनोद के रूप में हुई है। उसे सेक्टर 37 थाने की क्राइम यूनिट ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इससे पहले गिरोह के तीन सदस्यों ऋषिकेश उर्फ ​​ऋषि, रामप्रसाद उर्फ ​​राजवीर और मांगीलाल को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। इन्हीं से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने विनोद का पता लगाया और उस तक जा पहुंची। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं और सभी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इन स...