मधुबनी, जून 1 -- फुलपरास। थाना क्षेत्र के धनौजा गांव से राजस्थान पुलिस ने फुलपरास थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए शनिवार देर शाम चोरी का सोना,चांदी एवं नगद रूपए के साथ साथ आरोपी को गिरफ्तार कर ले गया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौजा गांव निवासी श्याम यादव है। उन्होंने बताया कि करीब दस रोज पहले राजस्थान पुलिस आए थे और धनौजा निवासी श्याम यादव को चोरी के आरोप में पकड़कर राजस्थान ले गया और उनके निशानदेह पर राजस्थान पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान राजस्थान पुलिस के दबाव में आकर आरोपी व्यक्ति अपने घर व घर के आसपास से चोरी के गहने और नगद रूपए बरामद किए गए। जिसमें सोना का टिकिया,चांदी का ग्लास एवं सत्तर हजार नगद रूपया है। जो राजस्थान पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर बराम...