पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पीलीभीत संवाददाता। राजस्थान से चीनी लेने एलएच शुगर फैक्ट्री आए ट्रक के हेल्पर को बातों में सम्मोहित करके दो जालसाजों ने ट्रक में रखें 1.29 लाख रुपए निकलवा लिए और फरार हो गए। ट्रक चालक की तहरीर पर थाना सुनगढ़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रही है। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के ग्राम जगमोहननपुर निवासी नारायण लाल गुर्जर ट्रक चालक है। इसी गांव के निवासी हेल्पर बहादुर गुर्जर और ट्रक चालक बरेली में कोयला उतारने के बाद पीलीभीत में शनिवार सुबह चीनी लोड करने के लिए एलएच शुगर फैक्ट्री आए थे। शुगर फैक्ट्री के बाहर ट्रक गेट पर खड़ी करके ड्राइवर नारायण लाल गुर्जर एंट्री करवाने फैक्ट्री के अंदर चला गया। इसी बीच पैदल दो युवक वहां आए और उन्होंने हेल्पर बहादुर को बहाने से नीचे उ...