गढ़वा, मई 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। राजस्थान के जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय ट्रेडिशनल कुश्ती प्रतियोगिता फेडरेशन कप 2025 में झारखंड की महिला और पुरुष कुश्ती टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए राज्य और गढ़वा का नाम रोशन किया। एक से चार मई तक चले मुकाबले में खिलाड़ियों ने कुल 11 पदक जीते। उनमें 8 स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य पदक शामिल है। बुधवार सुबह उनके लौटने पर गढ़वा स्टेशन पर युवा समाजसेवी दौलत सोनी और उनके टीम के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। फूल-माला पहना मिठाई खिलाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया गया। युवा समाजसेवी दौलत ने कहा कि खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन गढ़वा के लिए अत्यंत गौरव की बात है। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 15 में 40 किग्रा भार वर्ग में सोनम कुमारी, 45 किग्रा वर्गक में महक सिंधानिया, अंडर 17 में 70 किग्रा वर्ग में अनुराधा...