संभल, जुलाई 5 -- संभल, संवाददाता। शादी का सपना लेकर एक माह पहले राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद स्थित कोठी सुहाना से अपने गांव हरगोविंदपुर लौटा सूरज अब इस दुनिया में नहीं रहा। बारात में जा रहे सूरज की तेज रफ्तार बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूरज का परिवार राजस्थान के भीलवाड़ा में मजदूरी करता है। वह अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और उसकी शादी परिवार के लिए बेहद खास मौका थी। यह परिवार की पहली शादी थी, लिहाजा एक-एक सदस्य ने दिल खोलकर तैयारियां की थीं। बीते एक महीने से गांव में शादी की धूम थी रिश्तेदार भी जुटे थे। घर को सजाया गया था, सपने बुन लिए गए थे, लेकिन नियति को यह रास नहीं आया। जिस दूल्हे को घोड़ी चढ़ना था, उसकी अर्थी उठी। जिसकी हाथों में मेहंदी होनी थी, उस घर में अब चिता की आग जल रही है। सूरज की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बार-बार बस ए...