कटिहार, नवम्बर 25 -- कटिहार, एक संवाददाता मनिहारी पुलिस ने लापता हुई युवती को पुलिस ने राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया। वहीं अपहरण के आरोप में मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम लगातार तकनीकी एवं गोपनीय तौर पर जांच कर रही थी। उसी क्रम में आरोपी की लोकेशन राजस्थान में मिलने के बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर अपहृता को सुरक्षित वापस लेकर आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...