आगरा, दिसम्बर 15 -- यूपी के आगरा में सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के हेलीकॉप्टर की मौसम की खराबी के कारण खेरिया एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। मुख्यमंत्री को मौसम साफ होने तक लगभग डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा। उसके बाद ही वह अपनी पत्नी के साथ गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में स्थित पूछरी का लौठा (डीग) के लिए उड़ान भर सके। मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ जयपुर से पूंछरी का लौठा स्थित मंदिर के दर्शन करने के लिए हेलीकॉप्टर से उड़े थे, लेकिन पायलट को जानकारी दी गई कि गोवर्धन की तरफ मौसम खराब है, इसलिए खेरिया एयरपोर्ट पर चौपर की लैंडिंग कर लें। सीएम के चौपर की आपात लैंडिंग की खबर तत्काल सीएम कार्यालय और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से जिला प्रशासन को दे दी गई। चौपर की दोपहर लगभग 12.08 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई। मुख्यमंत्री के...