नई दिल्ली, फरवरी 14 -- राजस्थान में युवतियों की शादी के लिए मिलने वाली सहयोग एवं उपहार राशि के लिए सरकार ने समय बढ़ा दिया है। प्रदेश की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान (सहयोग और उपहार) योजना के तहत विवाह सहायता अनुदान के लिए आवेदन का समय छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब से यह बढ़कर 1 साल के लिए हो गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी विवाह तिथि से एक वर्ष पूर्ण होने तक ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते है। पात्र आवेदक को ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन को संबंधित सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय मे नियमानुसार जमा करना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...