जयपुर, दिसम्बर 16 -- राजस्थान में विधायक निधि कोष के उपयोग में कथित गड़बड़ी और कमीशन मांगने के गंभीर आरोपों के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने करौली जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) और नागौर जिले के मूंडवा क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (एसीबीईओ) को निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों पर वर्क ऑर्डर जारी करने के बदले 10 प्रतिशत कमीशन मांगने के आरोप हैं। मामले को लेकर विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद की गई है, जिसमें विधायक लेटर पर स्वीकृत कार्यों के बदले खुलेआम कमीशन मांगने के आरोप उजागर हुए थे। स्टिंग सामने आने के बाद राज्य सरकार ने मामले को गंभीर मानते हुए शिक्षा विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। करौली जिले के जिला ...