बहराइच, अगस्त 6 -- बहराइच,संवाददाता। पर्व आते ही एक बार फिर मिलावट खोर सक्रिय हो गए हैं। मुनाफा कमाने के लिए राजस्थान व उतरौला से बड़े पैमाने पर छेना व कलाकंद की खेप मंगाई जा रही है। इसे ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित दुकानों पर सीधे आपूर्ति हो रही है। मिलावटी मिठाइयों के आपूर्ति के मिले इनपुट पर खाद्य विभाग गंभीर हुआ है। चिंहित क्षेत्रों में लगातार निगरानी संग खाद्य पदार्थों की जांच तेज की गई है। रक्षाबंधन पर मिठाइयों की मांग अधिक रहेगी। डिमांड को देखते हुए मिलावटखोर भी सेहत का सौदा करने की जुगत में लग गए हैं। पूर्व की तरह इस पर्व में राजस्थान व उतरौला में तैयार होने वाले छेना, कलाकंद व दूसरी मिठाइयों की खेप भेजा जा रहा है। पूर्व में भी बड़े पैमाने पर खाद्य विभाग व पुलिस की टीम पकड़ चुकी हैं, जो जांच में सेवन करने पर सेहत के लिए घातक होने...