नई दिल्ली, जनवरी 29 -- राजस्थान में 16वीं विधानसभा के तृतीय सत्र 40 दिन चलाए जाने का लक्ष्य है। सदन शांति पूर्ण चले और इसमें सभी विधानसभा सदस्यों का सहयोग रहे, इसको लेकर अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होगी। बैठक में सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी दलों के जनप्रतिनिधिगण से चर्चा की जाएगी। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि 16वीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र को 40 दिन चलाए जाने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। यह सत्र कागज रहित और कागज सहित दोनों तरह से चलाया जाएगा। राजस्थान विधानसभा के सदस्यगण को पेपरलेस प्रकिया का सामूहिक और व्यक्तिगत दोनों ही तरह से प्रशिक्षण दे दिया गया है। वन नेशन-वन एप्लीकेशन के तहत नेवा के अधिकारियों की ओर से सदन में भी सदस्यों क...