नई दिल्ली, फरवरी 3 -- राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही दो दिन बाद आज फिर से शुरू हो गई। विधानसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही के बाद राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 को सदन में रखा जाएगा। इस बिल को इसी सत्र में बहस के बाद पारित करवाया जाएगा। उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने सवाल किया कि उत्पादन निगम में घाटे के लिए कौन जिम्मेदार है? साथ ही आरोप लगाया कि अडाणी की कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए महंगी दरों पर कोयला खरीदा गया। उन्होंने पूछा-कब तक अडाणी को बचाओगे। इस पर विधानसभा में हंगामा हो गया है। रामनिवास गावड़िया ने पंचायत समिति परबतसर को बजट आवंटन का प्रश्न उठाया। जिस पर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कार्य प्रगति पर है। गावड़िया ने बीडीओ को लेकर कहा कि इतनी जल्दी ट्रांसफर करके न जाने क्या करते थ...