जयपुर, सितम्बर 1 -- राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ, लेकिन पहले ही दिन सदन का माहौल गरमा गया। दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद जैसे ही कार्यवाही आगे बढ़ी, कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस सदस्य सदन में "वोट चोर, गद्दी छोड़" के नारे लगाने लगे और हाथों में तख्तियां लहराकर विरोध जताया। स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों को शांत रहने की अपील की, लेकिन हंगामा थमता नहीं दिखा। नाराज स्पीकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि "सदन की गरिमा रखिए। यह कोई चौराहा या बाजार नहीं है, यहां ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं होंगी।" उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसे शब्दों का प्रयोग उचित नहीं है और जिम्मेदार विपक्ष को अपनी भूमिका समझनी चाहिए। इसी बीच भाजपा विधायक भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने जवाब में सदन में "गालीबा...