नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई। विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा के विधायकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने पर्चे दिखाए। कांग्रेस विधायकों ने सफेद टी शर्ट पहन रखी थीं, जिनके पीछे भी नारे लिखे गए थे। विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की पर उनका हंगामा नहीं रुका। कांग्रेस के विधायकों के हंगामे के जवाब में भाजपा के विधायक भी खड़े हो गए और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए। भाजपा नेताओं ने बिहार में कांग्रेसी नेता द्वारा अपशब्द कहे जाने के लिए मा...