जयपुर, अक्टूबर 29 -- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी देवनानी की तबीयत बुधवार सुबह अचानक बिगड़ने से हड़कंप मच गया। सुबह वे अपने घर पर बेहोश मिलीं, जिसके बाद उन्हें तत्काल जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उनकी हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा और आनन-फानन में मेडिकल ICU के बेड नंबर 8 पर भर्ती कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, इंद्रा देवी सुबह अचानक घर पर गिर पड़ीं और कुछ देर तक उन्हें होश नहीं आया। परिजनों ने तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए उन्हें SMS अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के मेडिकल इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच की और पाया कि उनकी स्थिति गंभीर है। इसके बाद उन्हें तत्काल वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया ताकि उनकी सांस और...