अजमेर, सितम्बर 1 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) एक बार फिर सुर्खियों में है। आयोग की सदस्य मंजू शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह कदम तब उठाया है, जब हाल के दिनों में आयोग लगातार विवादों के घेरे में रहा है और उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहे हैं। मंजू शर्मा ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई प्रकरण लंबित नहीं है। न तो वह किसी जांच का सामना कर रही हैं और न ही किसी मामले में अभियुक्त हैं। इसके बावजूद उन्होंने सार्वजनिक जीवन की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए स्वेच्छा से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। त्यागपत्र में उन्होंने साफ लिखा- "मेरे खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है। मैं किसी भी जांच के दायरे में नहीं हूं। लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरी पहचान हमेशा ईमानदारी और पारदर्शिता से जुड़ी रहे। ...