जयपुर, सितम्बर 26 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आयुष विभाग में लेक्चरर भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की अजीबोगरीब चालबाज़ी सामने आई है। आयोग ने आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी में कुल 9 पदों के लिए योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 थी। हालांकि कुल 700 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, लेकिन उनमें कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी हैं जिन्होंने नियमों की सीमाओं को चुनौती दी। विशेष रूप से, 19 अभ्यर्थियों ने मिलकर 169 फॉर्म भर दिए। आयोग के अधिकारियों के लिए यह खुद एक चौंकाने वाला अनुभव रहा। उदाहरण के तौर पर रणवीर मांडा ने आठ विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया, और हर पद के लिए आठ-आठ आवेदन जमा किए। यानी केवल एक अभ्यर्थी ने अकेले 64 आवेदन भेज दिए। भूपेंद्र नाम के अभ्यर्थी ने पांच- पांच आव...