नई दिल्ली, जनवरी 9 -- राजस्थान में लेक्चरर बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आयुष विभाग में लेक्चरर पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 12 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।कब और कहां जारी हुआ एडमिट कार्ड राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से लेक्चरर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 9 जनवरी 2026 को जारी किया गया है। यह परीक्षा आयुष विभाग के अंतर्गत लेक्चरर पदों के लिए आयोजित की जा रही है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध कराया गया है और किसी भी उम्मीदवार को डाक या अन्य किसी माध्यम से हॉल टिकट नहीं भेजा जाएगा।...