नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- राहुल द्रविड़ के हेड कोच पद से हटने के बाद श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (आरआर) में कोचिंग स्टाफ का नेतृत्व करने के लिए वापसी करेंगे। द्रविड़ को आईपीएल 2025 से पहले आरआर का कोच नियुक्त किया गया था। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार 2021 से राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक रहे संगकारा द्रविड़ के जाने से खाली हुई जगह को भरने के लिए तैयार हैं और उन्होंने आईपीएल 2026 की योजना बनाना शुरू कर दिया है। 2021 में राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने के बाद से संगकारा हेड कोच की दोहरी भूमिका भी निभा रहे हैं और संजू सैमसन की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी ने उनके मार्गदर्शन में चार सत्र में दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। यह भी पढ़ें- ऐसा लग रहा निकाला गया.द्रविड़ के राजस्थान से ब...