नई दिल्ली, मई 18 -- राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला जयपुर में खेला जा रहा है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 219 रन बनाए हैं। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। दोनों ने पहले ओवर से ही ताबड़तोड़ शॉट खेलकर अपने इरादे साफ कर दिए। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों की बदौलत पावरप्ले में ही राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में सबसे तेज 50 रन पूरा करने वाली टीम बन गई है। राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 2.5 ओवर में 50 रन पूरे किए। पंजाब किंग्स की टीम हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में तीन ओवर में 50 रन बनाए थे। वहीं बेंगल...