सराईकेला, दिसम्बर 29 -- खरसावां, संवाददाता खूंटपानी के बासाहातु फुटबॉल मैदान में क्रिसमस पर युवा विकास संघ की ओर से आयोजित चार दिनी मारकाडें हाईबुरू मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप-2025 संपन्न हो गई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने फाइनल मैच का उद्घाटन किया। पुरुष वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र से 48 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में राजस्थान रजवाड़ी टीम को 2-1 से पराजित कर महेश ब्रदर्स राजनगर की टीम चैंपियन बनी। महिला वर्ग के फाइनल मैच में डेंगान एफसी को 1-0 से पराजित कर प्लान इंडिया चैंपियन मनी। पुरुष वर्ग की फुटबॉल चैंपियन टीम महेश ब्रदर्स टीम को 1.15 लाख व उप विजेता राजस्थान रजवाड़ी को 75 हजार देकर सम्मानित किया गया। जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम सुहाना सफर इज बैक को 40 हजार तथा चौथे स...