जयपुर, नवम्बर 11 -- राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक उम्मीदवार की जगह परीक्षा देकर उसे फर्जी तरीके से शिक्षक बनवा दिया था। इस फर्जी शिक्षक की पोस्टिंग दौसा जिले के एक सरकारी स्कूल में हुई थी। एडीजी (SOG) विशाल बंसल ने बताया कि यह पूरा मामला वर्ष 2022 की थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा से जुड़ा हुआ है। फर्जीवाड़े के जरिए शिक्षक बने आरोपी का नाम सचिन कुमार (22) है, जो धौलपुर जिले के कोलारी का निवासी है। आरोपी को 6 नवंबर को SOG ने गिरफ्तार किया था। सचिन कुमार की पोस्टिंग राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोंदू का पुरा, पंचायत नाहरखोहरा, ब्लॉक सिकराय, जिला दौसा में हुई थी। परीक्षा-2022 का आयोजन 25 फरवर...