जयपुर, दिसम्बर 23 -- राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) की ड्राफ्ट सूची जारी होते ही सियासी और प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस सूची ने प्रदेश के लाखों मतदाताओं की पहचान को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। आंकड़े चौंकाने वाले हैं-करीब 8.28 लाख से ज्यादा वोटर्स ऐसे सामने आए हैं, जो साल 2002 की मतदाता सूची में अपना या अपने माता-पिता का नाम मैप नहीं करवा पाए। यह स्थिति प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में फैली हुई है। ड्राफ्ट सूची के मुताबिक, अभी भी बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर पुनरीक्षण का काम पूरा नहीं हो पाया है, जबकि बाकी क्षेत्रों के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए गए हैं। लेकिन असली चिंता की वजह वे जिले और विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां मैपिंग में चूक करने वाले वोटर्स की संख्या हजारो...