जयपुर, नवम्बर 29 -- राजस्थान सरकार के गृह (ग्रुप-1) विभाग ने शुक्रवार देर रात राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के स्तर पर बड़ा प्रशासनिक reshuffle करते हुए 26 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (DYSP) के तबादले कर दिए। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी अधिकारियों को उनके नए पदस्थापन पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालना होगा। इस फेरबदल में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़, अजमेर, करौली, दौसा, अलवर और डूंगरपुर सहित कई जिलों और पुलिस रेंजों में जिम्मेदारियों का व्यापक पुनर्वितरण किया गया है। नए आदेशों में जहां कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिलों में भेजा गया, वहीं कई को महिला अपराध अनुसंधान सैल, लीव रिजर्व, सतर्कता इकाइयों, डिस्कॉम और प्रोटोकॉल जैसी विशेष शाखाओं में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं। माना जा रहा है कि पुलिस प्र...