जयपुर, सितम्बर 3 -- राजस्थान सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने और सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए राजकीय और राजमेस के अधीन संचालित सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सत्र 2025-26 से नया बांड सिस्टम लागू करने की घोषणा की है। इसके तहत पीजी (पोस्ट ग्रेजुएशन) की पढ़ाई करने वाले छात्रों को दाखिले के समय 25 लाख से लेकर 1.5 करोड़ रुपये तक का बॉन्ड भरना होगा। बॉन्ड सिस्टम के तहत जो छात्र अपना कोर्स पूरा करने के बाद दो साल तक प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सेवाएं नहीं देना चाहेंगे, उन्हें बांड की राशि का भुगतान करना होगा। अभी तक अधिकतम बांड राशि 25 लाख रुपये थी लेकिन विरोध के बाद इसे घटाकर 10 लाख कर दिया गया था। हालांकि उस समय भी सरकारी से...