जयपुर। पीटीआई, फरवरी 14 -- राजस्थान हाईकोर्ट की एक बेंच ने नीट पीजी काउंसलिंग बोर्ड के अध्यक्ष और राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के निदेशक को नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के 3 राउंड को चुनौती देने वाली एक रिट याचिका पर गुरुवार को नोटिस जारी किया है। जस्टिस समीर जैन की बेंच ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अगली सुनवाई 14 फरवरी के लिए निर्धारित की है। याचिकाकर्ताओं की वकील तन्वी दुबे ने बताया कि सीटों का आवंटन 15 फरवरी को किया जाएगा इसलिए अदालत ने मामले को शुक्रवार को सूचीबद्ध किया है। इस मामले में कई एमबीबीएस स्नातक डॉक्टरों याचिकाकर्ता हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातकोत्तर) 2024 परीक्षा दी है और चल रही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया है। वकील तन्वी दुबे ने कहा कि याचिकाकर्ताओं की मुख्य शिकायत यह है कि 3 राउंड क...