जयपुर, सितम्बर 1 -- राजस्थान में गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। पेट्रोलियम कंपनियों HPCL, BPCL और IOCL ने एलपीजी की कीमतों की समीक्षा के बाद आज से कॉमर्शियल उपयोग वाले गैस सिलेंडर की दरों में कटौती कर दी है। कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर पर 51 रुपए कम कर दिए हैं। यानी अब यह सिलेंडर 1659.50 रुपए की जगह 1608.50 रुपए में उपलब्ध होगा। लेकिन सबसे बड़ा सस्पेंस यही है कि इस बार भी घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बाजार में घरेलू सिलेंडर अब भी 856.50 रुपए में ही मिलेगा। राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि कंपनियों की ओर से जारी नई रेट लिस्ट के मुताबिक 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 51 रुपए घटाकर नई कीमत 1608.50 रुपए कर दी गई है। यह कटौ...