जयपुर, दिसम्बर 24 -- राजस्थान के उदयपुर में चलती कार में एक महिला के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने एक बर्थडे पार्टी के बाद पीड़िता को घर छोड़ने के बहाने नशीला पदार्थ देकर इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता एक प्राइवेट IT कंपनी में मैनेजर के रूप में काम करती है, और इस वारदात को करने का आरोप उसी के ऑफिस के CEO समेत तीन लोगों पर है। आरोपियों में दो पुरुष व एक महिला शामिल है। घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले शनिवार को वह एक बर्थडे पार्टी में गई थी। उस पार्टी के बाद जब सभी मेहमान धीरे-धीरे वहां से चले गए, तो वह (पीड़िता) ही वहां अकेली रह गई थी। जिसके बाद उसकी कंपनी के CEO, एक महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति ने मदद ऑफर करते हुए उसे घर तक छोड़ने के लिए कहा। इसके बाद वह उनके साथ चली गई और इसी ...