जयपुर, सितम्बर 27 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सहायक अभियंता (AEN) भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन कल 28 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए कुल 58 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जबकि भर्ती में 1014 पदों पर चयन होना है। परीक्षा का आयोजन जयपुर और अजमेर जिले के 162 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा तीन दिन तक चलेगी। पहले दिन यानी 28 सितंबर को दो पेपर होंगे। * सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का पेपर होगा। * दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक सिविल इंजीनियरिंग का पेपर होगा। अजमेर में कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 14 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं जयपुर में सबसे अधिक उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचेंगे। * 29 सितंबर 2025: सुबह 10 से 12 बजे तक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और ...