नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज सुबह 'ऑपरेशन बेखौफ' के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED), बांसवाड़ा के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़ के 24 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के प्रकरण में की गई है। ACB ने प्रदेशभर में फैले जांगिड़ के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी, जिनमें पावटा, कोटपूतली, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा और जयपुर शामिल हैं। इसके अलावा PHED कार्यालय बांसवाड़ा, खनिज विभाग उदयपुर, टोंक, अजमेर और जयपुर के पंजीयन कार्यालयों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस कार्रवाई में ACB के 250 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अशोक कुमार जांगिड़ ने अब तक करीब 11.50 करोड़ रुपये की अवैध संपत...