अंता, अक्टूबर 30 -- राजस्थान की राजनीति में एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को समर्थन देने की घोषणा कर दी। यह फैसला न केवल सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि प्रदेश की त्रिकोणीय राजनीति को भी एक नई दिशा दे सकता है। दरअसल, अंता सीट पर अब तक कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही सीधा मुकाबला देखने को मिलता रहा है। लेकिन इस बार निर्दलीय नरेश मीणा के मैदान में उतरने और आम आदमी पार्टी के खुले समर्थन के बाद मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है। अंता से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अरविंद केजरीवाल से समर्थन की मांग की थी। उन्होंने लिखा था नई और सही राजनीतिक व्यवस्था, बदलाव के लिए मैं अंता उपचुनाव में निर्...