धनबाद, दिसम्बर 11 -- अमित वत्स, धनबाद आईआईटी आईएसएम धनबाद का टैक्समिन व राजस्थान सरकार के आरएसएमईटी (राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट) के बीच एमओयू हुआ है। टैक्समिन राजस्थान के चिह्नित 78 वेस्ट डंप व टेलिंग्स का वैज्ञानिक मूल्यांकन करेगा। यह काम तीन चरणों में होगा। बुधवार को जयपुर में टैक्समिन व आरएसएमईटी के बीच एमओयू का अदान-प्रदान हुआ। एमओयू में आईआईटी धनबाद से उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजननाल शर्मा, केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी की उपस्थिति में यह एमओयू बुधवार को जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस के मौके पर किया गया। आईआईटी धनबाद जियो रेफरेंस्ड डेटाबेस तैयार करने, मैपिंग व सैंपलिंग, मिनरालॉजिकल एनालिसिस व उपलब्ध खनिज संसाधन का आकलन करेगा। इससे लिथियम, कोबाल्ट, न...