जयपुर, सितम्बर 10 -- राजस्थान में इस साल मानसून सीजन अब तक सामान्य से ज्यादा सक्रिय रहा है। 1 जून से 9 सितंबर तक यानी 100 दिनों में राज्य में 700 मिमी. से ज्यादा बरसात हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी मानसून विदा नहीं हुआ है, लेकिन अगले सात दिन तक बारिश की संभावना भी नहीं है। मौसम विशेषज्ञ इसे क्लाइमेट चेंज का असर मान रहे हैं, क्योंकि पिछले दो दशकों में सूखा प्रदेश कहलाने वाले राजस्थान में बारिश का पैटर्न लगातार बदल रहा है। मंगलवार को दौसा जिले में 25 साल से सूखी पड़ी नदी में पानी आने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने नदी किनारे पहुंचकर जमकर जश्न मनाया और डीजे की धुनों पर नाचे। दूसरी ओर श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में गांव 70 जीबी में तीन युवक घग्गर नदी पार कर रहे थे। अचानक तेज बहाव में फंस गए। दो युवक किसी तरह ब...