नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 5 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में नए मुखिया की नियुक्ति के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण विभागों के स्वरूप में बदलाव किया गया है। इस फेरबदल में जहां एक तरफ केंद्र से लौटे अनुभवी अफसर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, वहीं एक अधिकारी का तबादला आदेश रद्द भी किया गया है। इस सूची का सबसे महत्वपूर्ण नाम सिद्धार्थ महाजन का है। 2021 से केंद्रीय डेपुटेशन पर रहे 2003 बैच के IAS अधिकारी सिद्धार्थ महाजन की जयपुर वापसी एक 'प्राइम पोस्टिंग' के साथ हुई है। उन्हें जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) का नया कमिश्नर (JDC) नियुक्त किया गया है। महाजन हाल ही में लोकसभा सचिवालय में संयुक्...